
आज globalization के ज़माने में हर company चाहती है की उनका business भी expand हो। company अपने business को तो expand करने में कामियाब हो जाती है लेकिन company के सामने सबसे बड़ी problem होती है -” languages problem “… company के document को वहा की language में translate करने के लिए जो problem company face करती है । आप उस problem को दूर कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। बस जरुरत है तो आप को उस language में fluency की। इसके लिए आप किसी को monthly hire भी कर सकते हो जो multiple languages जानता हो।